कोरिया। छत्तीसगढ़ की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर का आसमान 5 नवम्बर को भारतीय वायुसेना के शौर्य से गूंजेगा। भारतीय वायुसेना की विश्वविख्यात सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम अपने रोमांचकारी करतबों से छत्तीसगढ़ और देशवासियों को गर्व, उत्साह और देशभक्ति की भावना से भर देगी। यह शो राज्य के रजत जयंती समारोह का प्रमुख आकर्षण होगा।
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित यह एरोबैटिक शो छत्तीसगढ़ की प्रगति, उपलब्धियों और आत्मविश्वास का प्रतीक बनेगा। नवा रायपुर के आसमान में जब सूर्यकिरण टीम उड़ान भरेगी, तब ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी प्रसिद्ध फॉर्मेशन्स दर्शकों में रोमांच और राष्ट्रीय गर्व की भावना भर देंगी। यह आयोजन राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है, जिसकी तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। रायपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवारजन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनने नवा रायपुर पहुँचेंगे। ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’ केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि भारतीय वायुसेना के साहस, सटीकता और समर्पण का प्रतीक है। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की जनसहभागिता, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का जीवंत उदाहरण बनेगा। 5 नवम्बर को नवा रायपुर का आसमान गर्व, रोमांच और देशभक्ति के रंगों से भर उठेगा। सूर्यकिरण टीम का यह शो हर दर्शक के मन में वीर वायुसैनिकों के प्रति सम्मान और गर्व की भावना जगाएगा। वर्ष 1996 में गठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम भारतीय वायुसेना की सटीकता, साहस और तकनीकी दक्षता का प्रतीक है। यह एशिया की एकमात्र नौ-विमान वाली एरोबैटिक डिस्प्ले टीम है। इन विमानों की उड़ानें इतनी सटीक होती हैं कि पंखों के बीच की दूरी मात्र पाँच मीटर से भी कम रह जाती है । यही कौशल भारत को वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाता है। टीम ने अपनी यात्रा से प्रारंभ की थी और वर्ष 2015 में स्वदेशी तकनीक पर आधारित के साथ नई उड़ान भरी। सूर्यकिरण टीम न केवल हवाई करतबों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में सेवा हेतु प्रेरित भी करती है। अब तक टीम ने भारत और विदेशों में 700 से अधिक प्रदर्शन किए हैं। श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ब्रिटेन और थाईलैंड जैसे देशों में इसने भारत की तकनीकी क्षमता और अनुशासन का परिचय कराया है। टीम ने सिंगापुर एयर शो, दुबई एयर शो और रॉयल थाई एयर फोर्स की 88वीं वर्षगांठ सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का गौरव बढ़ाया है।
वर्ष 2023 में सूर्यकिरण टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप के दौरान शानदार प्रदर्शन कर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गौरव का अवसर है कि भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम हमारे रजत जयंती समारोह का हिस्सा बनेगी। यह शो राज्य के विकास, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव की उड़ान का प्रतीक बनेगा। मैं प्रदेशवासियों से आह्वान करता हूँ कि वे इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें और हमारे वीर वायुसैनिकों के कौशल को सलाम करें।