लक्ष्मी बाई विद्यालय ने कराया ज्ञानवर्धन
कोरबा। मानव जीवन के लिए प्रकृति कितना महत्व रखती है और उसकी क्या उपयोगिता है, यह बताने के लिए विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराने की परंपरा है। रानी लक्ष्मीबाई विद्यालय के नर्सरी से मिडिल तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के समूह की जिम्मेदारी ली।
लक्ष्मीबाई विद्यालय और एके गुरूकुल के विद्यार्थी इसमें शामिल किए गए। उन्हें चकचकवा पहाड़ हनुमानगढ़ी कटघोरा और बहुउद्देशीय हसदेव बांगो बांध परियोजना का भ्रमण कराया गया। कोरबा जिले के ये दोनों क्षेत्र प्रकृति की उदारता से समृद्ध है। यहां पर बायोडायवर्सिटी के साथ-साथ जल तत्व की प्रधानता है। इसके जरिए एक बड़ी सहायता शोध छात्रों के साथ-साथ उन लोगों की हो पा रही है जो वनस्पति की उपस्थिति और उसकी महत्ता को जानने की जिज्ञासा रखते है। विद्यालय के संचालक अक्षय दुबे व उनके सहयोगी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों का मार्गदर्शन किया। उन्हें बताया गया कि प्रकृति के साथ जुड$कर मानव सह अस्तित्व को सीखता है और इसके जरिए आगे बढ़ता है। इसलिए हमें हमेशा प्रकृति का उपकार मानना चाहिए।