
कोरबा। इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ की छात्रा सृष्टि शर्मा ने एक टीवी चैनल द्वारा प्रस्तुत इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11 में छत्तीसगढ़ की म्यूजिकल टीम द रियल सिंफनी एंड एक्वायर (बैंड) द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई । सृष्टि शर्मा का चयन हुआ सेमीफाइनलिस्ट रही।
सृष्टि ने छत्तीसगढ़ के 20 कलाकारों के साथ बैंड रियल सिम्फनी और क्वायर के साथ इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 11के मंच पर सिंगर के रूप मेंअपनी प्रस्तुति दी । जिसमें गोल्डन बजर की प्राप्ति के साथ सेमीफाइनलिस्ट रही। जजों के द्वारा मंच पर गोल्डन बजर के साथ सेमी फाइनलिस्ट घोषित किया गया । सृष्टि शर्मा, श्री मनीष शर्मा एवं माता किरण शर्मा की बेटी है। सृष्टि के पिता साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा एरिया के मानिकपुर में इलेक्ट्रिकल फोरमैन इंचार्ज के पद पर कार्यरत हैं।सृष्टि शर्मा बचपन से ही संगीत में रुचि रखती हैं जिन्होंने डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा से पढ़ाई की है। शुरू से ही संगीत में रुचि रखने वाली सृष्टि शर्मा बचपन में चौथी कक्षा में इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में भी भाग लेते आई हैं। वे कोरबा का रियलिटी शो कोरबा सिंगिंग स्टार में भी सेमी फाइनलिस्ट रही है। बताया गया कि दि रॉयल सिंफनी एंड क्वायर के बैंड में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों से कोरबा, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, जगदलपुर एवं सारंगढ़ के लगभग 20 कलाकार हैं। जिन्होंने कई महानगरों में जैसे जयपुर, मुंबई, चंडीगढ़ आदि शहरों में भी अपनी प्रस्तुति दे चुकीं हैं।