
वाशिंगटन। वेनेजुएला के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी सेना ने दक्षिण अमेरिका से ड्रग्स की तस्करी करने के संदेह में कैरेबियन सागर में एक नाव पर हमला किया, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। इस हमले के साथ ही ट्रंप प्रशासन के अभियान में संदिग्ध ड्रग नौकाओं पर हुए 10 हमलों में मृतकों की संख्या 43 हो गई है।
दक्षिण अमेरिका में विमानवाहक पोत तैनात करेगी अमेरिकी सेना
इस बीच रयटर के अनुसार रक्षा मंत्री हेगसेथ ने घोषणा की कि अमेरिकी सेना दक्षिण अमेरिका के समुद्री क्षेत्र में विमानवाहक पोत तैनात करने वाली है। यह तैनाती कैरिबियन क्षेत्र में ट्रंप के सैन्य विस्तार का हिस्सा है, जिसमें आठ अतिरिक्त युद्धपोत, एक परमाणु पनडुब्बी और एफ-35 विमान शामिल हैं।
फोर्ड को 2017 में कमीशन किया गया था
यह नहीं बताया गया है कि विमानवाहक पोत इस क्षेत्र में कब आएगा, लेकिन कुछ दिन पहले तक विमानवाहक पोत जिब्राल्टर जलडमरूमध्य से होते हुए यूरोप की ओर जा रहा था। फोर्ड को 2017 में कमीशन किया गया था। यह अमेरिका का सबसे नया विमानवाहक पोत है और दुनिया का सबसे बड़ा है।



























