एमसीबी। छत्तीसगढ़ शासन के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत विभागीय छात्रावासों और आश्रमों में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण के उद्देश्य से स्वस्थ तन स्वस्थ मन योजना वर्ष 2007 के प्रावधानों के अंतर्गत शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु निजी प्रेक्टिशनर चिकित्सकों (एमबीबीएस/बीएएमएस) से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिले में संचालित ऐसे छात्रावास एवं आश्रम जहां नियमित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां विद्यार्थियों के चिकित्सीय परीक्षण स्थानीय स्तर पर अनुबंध के आधार पर कराए जाएंगे। इच्छुक चिकित्सकों से आवेदन पत्र 31 अक्टूबर 2025 सायं 5:30 बजे तक सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया के नाम से पंजीकृत डाक या सीधे कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
यह अनुबंध शैक्षणिक सत्र 2025-26 अर्थात अप्रैल 2026 तक के लिए मान्य रहेगा। अनुबंधित चिकित्सक को प्रति भ्रमण 50 सीटर छात्रावास/आश्रम के लिए 750 रुपए तथा 100 सीटर छात्रावास/आश्रम के लिए 1200 रुपए का मानदेय प्रदान किया जाएगा। चिकित्सक को माह में कम से कम दो बार छात्रावासों एवं आश्रमों में जाकर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना होगा तथा स्वास्थ्य पंजी एवं हेल्थ कार्ड में परीक्षण का विवरण दर्ज करना होगा। प्रत्येक भ्रमण के बीच कम से कम 15 दिन का अंतराल अनिवार्य रखा गया है। विभागीय या विशेष परिस्थिति में अधीक्षक अथवा अधिकारी के निर्देश पर चिकित्सक को निर्धारित अवधि से पहले भी बुलाया जा सकता है। बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु महिला चिकित्सकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अनुबंधित चिकित्सक यथासंभव अवकाश के दिनों में ही छात्रावासों का भ्रमण करेंगे ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इच्छुक चिकित्सक एक या एक से अधिक छात्रावासों के लिए अनुबंधित किए जा सकते हैं। आवेदक चिकित्सक किसी शासकीय या अद्र्धशासकीय संस्था में नियमित अथवा संविदा पद पर कार्यरत नहीं होने चाहिए, इसके लिए शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अनुबंध हेतु चिकित्सक चयन समिति का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा तथा यह अनुबंध किसी भी प्रकार की शासकीय सेवा नहीं मानी जाएगी। नियमों एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कोरिया के कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में देखी जा सकती है अथवा जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। यह योजना विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जो शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी सुदृढ़ करेगी।

RO No. 13467/7