
कोरबा। जिला बंग समाज ने सीएसईबी के कोरबा ईस्ट स्थित सीनियर क्लब में विजया सम्मेलन का आयोजन पिछली रात किया। समाज की प्रतिभाओं ने गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुति करने के साथ सम्मेलन को ऊंचाई दी।
समाज के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सचिव ने प्रतिवेदन पाठन किया। समाज के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विजयादशमी और दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुति का दौर शुरू हुआ। इस दौरान बालक-बालिकाओं ने एक से बढक़र एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्हें यहां पर पुरस्कृत भी किया गया। विभिन्न क्षेत्रों के सदस्यों की उपस्थिति कार्यक्रम में रही। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
 
		

