
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग और लोक शिक्षण संचालनालय के जारी आदेश को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है। इसके चलते न्याय पाने के लिए पीडि़त महिला भटकने को मजबूर हैं। आवेदिका पूर्णिमा साहू के मुताबिक, उसके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में अपने पति सुरेश कुमार साहू जो अकलतरा ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अमरताल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है, उसके विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पति ने बिना तलाक लिए दूसरी महिला से विवाह कर लिया है। महिला आयोग के समक्ष सुनवाई हुई, जिसमें उसने दूसरा विवाह करना स्वीकार किया और यह भी स्वीकार किया, उसकी 7 वर्षीय पुत्री भी है। इस पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी किए जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन का दोषी पाया तथा 2 जून 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर-चांपा एवं जिला कलेक्टर जांजगीर-चांपा को पत्र लिखकर निलंबित कर विभागीय जांच प्रक्रिया पूरी कर मामले की जांच कर शिक्षक पर कार्रवाई करने आदेश दिया, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके जांजगीर को 18 जुलाई 2025 महिला आयोग के आदेश को पालन कराने का निवेदन किया जिस पर जिला -शिक्षा अधिकारी जांजगीर को 01 अगस्त 2025 को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। जिस पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने पर आवेदिका ने 6 अक्टूबर 2025 को पुन: लोक शिक्षण संचनालय को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के आदेश के पालन करने का अनुरोध किया जिस पर लोक शिक्षण संचनालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को 15 अक्टूबर 2025 को पत्र जारी कर सुरेश कुमार साहू के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर को दिया एवं सात दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रेषित करने के निर्देश दिए लेकिन इसके बावजूद जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आज पर्यंत कार्रवाई नहीं की गई। इससे आवेदिका न सिर्फ मानसिक रूप से परेशान हो रही है बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के आदेश की अवहेलना भी संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है। आवेदिका न्याय की आस में भटक रही है। पूर्व में भी सुरेश कुमार साहू द्वारा सर्विस पुस्तिका में आवेदिका को मृत बताकर सर्विस पुस्तिका में कूट रचना की गई थी, जिसकी शिकायत आवेदिका द्वारा की गई थी जिस पर किसी के प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से आवेदिका न्याय पाने के लिए भटकने मजबूर हो गई है।





















