कोरबा। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत श्रद्धालुओं को अयोध्या के राम लला मंदिर दर्शन का सौभाग्य हासिल हो रहा है। कोरबा शहरी क्षेत्र से 35 श्रद्धालुओं के समूह को गोपाष्टमी के मौके पर अयोध्या रवाना किया गया।
महापौर संजू देवी राजपूत, मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानन्द अग्रवाल , पार्षद रामकुमार साहू और अन्य ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और तिलक करने के साथ रवाना किया। यात्रियों ने इस शुभ अवसर पर जय श्री राम का उद्घोष भी किया। इन यात्रियों के साथ नोडल ऑफिसर और सहयोगी भी अयोध्या भेजे गए हैं। आईआरसीटीसी के साथ किए गए अनुबंध के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुओं को विशेष ट्रेन से अयोध्या भेजने और लाने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार की ओर से ऐसे सभी श्रद्धालुओं को रास्ते में सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। बताया गया कि सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो घोषणा की थी, उसके परिपालन में व्यवस्था पर काम किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को अयोध्या रवाना करने के दौरान निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

RO No. 13467/7