कोरबा। बालकोनगर के सेक्टर-2 स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान पर पुलिस ने काम किया। यहां के विद्यार्थियों को साइबर अपराध विषय पर जानकारी दी गई और इनसे बचने के लिए सतर्क किया गया। बालकोनगर पुलिस और साइबर सेल की ओर से एक अभियान को हाथ में लिया गया है। इसके अंतर्गत पुलिस कर्मियों ने विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर जनसामान्य को जागरूक करना शुरू किया है। बुधवार को एक टीम सेजस विद्यालय पहुंची। उसके द्वारा यहां विद्यार्थियों से संवाद किया गया। कहा गया कि आवश्यक न हो तो मोबाइल का उपयोग और उसमें भी सोशल मीडिया से दूरी बनाए। बहुत सारे अपराध इन पर आने वाले कंटेंट और संदेहास्पद लिंक के कारण हो रहे है। बाद में लोगों को लेने के देने पड़ जाते है। साइबर फॉड से जुड़ी घटनाओं पर भी पुलिस ने बातचीत की। विद्यार्थियों को कहा गया कि अगर वे हर समय चौकन्ने रहेंगे तो ऐसी घटनाओं से बच सकते है। बालको थाना के एएसआई अजय सिंह, साइबर सेल प्रभारी अजय सोनवानी और अन्य पुलिस कर्मियों ने अभियान को क्रियान्वित किया।

RO No. 13467/7