कोरबा। शहर के अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में गौवंश पर जारी डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई। आज सुबह एनसीसी के एम्बेस्डर विद्यार्थी ने इसका शुभारंभ किया। टिकटों का संग्रहण करने वाले राजनांदगांव के शेषकरण जैन व शिक्षण समिति के पदाधिकारी इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज झा सहित प्राध्यापकों और छात्रों की उपस्थिति में प्रदर्शनी शुरु हुई। भारत सरकार के डाक-तार विभाग द्वारा अलग-अलग वर्षों में गौवंश पर केंद्रित डाक टिकटें जारी की गई। गौ संरक्षण, गौ संवर्धन और जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्र में इनसे होने वाले लाभ को इंगित किया गया। इसके माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया गया कि मानव के लिए गौवंश क्यों जरूरी है और उसके पालन व सेवा से शारीरिक और मानसिक विकास में क्या मदद मिलती है। शेषकरण जैन ने अब तक छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित अनेक राज्यों में डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई और अपनी अभिरूचि की अभिव्यक्ति के साथ गौवंश की उपयोगिता से विद्यार्थियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को अवगत कराया है। उनका कहना है कि भारत की अर्वाचीन संस्कृति से लेकर अब तक गौवंश बड़े महत्व का विषय है। उन्होंने आह्वान किया कि डाक टिकटों को देखने के साथ लोगों की मानसिकता में गहराई से यह विषय प्रवेश करना चाहिए। आज शाम तक प्रदर्शनी अवलोकन किया जा सकता है।

RO No. 13467/7