दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। भिलाई के रिसाली स्थित हिंद नगर में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के रिटायर्ड कर्मचारी राकेश कुमार तिवारी (60 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली। 27 अक्टूबर की दोपहर उनका शव घर की बालकनी में फंदे से लटका हुआ मिला। यह घटना उतई थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, राकेश तिवारी ने पहले ब्लेड से अपने हाथ की नस काटने की कोशिश की, लेकिन जब यह प्रयास असफल रहा तो उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मौके से एक ब्लेड बरामद किया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
रिटायरमेंट के बाद महसूस कर रहे थे अकेलापन पुलिस जांच में प्रारंभिक जानकारी सामने आई है कि रिटायरमेंट के बाद से राकेश तिवारी मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे और अक्सर अकेलापन महसूस करते थे। वे भिलाई इस्पात संयंत्र में स्टोर मैनेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। परिवार के सदस्यों के अनुसार, रिटायरमेंट के बाद उनका ज्यादातर समय घर पर ही बीतता था, और वे अक्सर खुद में गुम रहने लगे थे।

RO No. 13467/7