
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर आज नवा रायपुर ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनेगा। PM नरेंद्र मोदी करीब 6 घंटे 45 मिनट रायपुर में रहेंगे। राज्य के विकास, संस्कृति व आस्था से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 7 डोम बनाए गए हैं। सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। SPG ने सुरक्षा की अंतिम रिहर्सल पूरी कर ली है। एयरपोर्ट से नवा रायपुर तक वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। सुरक्षा की मॉनिटरिंग आईजी नवनीत मेहता कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर 10 पारंपरिक नृत्य दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनके साथ करीब 27 हजार हितग्राही मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचकर 2,500 बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे। इसके अलावा वे नए विधानसभा भवन, डिजिटल जनजातीय संग्रहालय और ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रोड शो भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवा रायपुर में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के 2500 बच्चों से दिल की बात करेंगे। ये हार्ट के सक्सेसफुल ऑपरेशन वाले बच्चे हैं। ये वे बच्चे हैं जिनकी हार्ट सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई है। यह कार्यक्रम सत्य साईं मंदिर के परिसर में होगा। श्री सत्य साईं हेल्थ एंड हेल्थ ट्रस्ट के चेयरमैन सी श्रीनिवास ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान जैसे देशों से भी लोग शामिल होंगे। सी. श्रीनिवास ने बताया कि, लोग ठीक होने के बाद अस्पताल नहीं लौटना चाहते, लेकिन पीएम से मिलने सभी उत्साहित हैं।


























