
चरचा कालरी। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती जिसे एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है के अवसर में नगर पालिका शिवपुर चरचा स्थित चरचा थाना परिसर में विविध खेलकूद, निबंध एवं जागरूकता कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने दौड़, छात्र-छात्राओं की फुटबॉल प्रतियोगिता,जलेबी दौड़, क्विज प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढक़र भाग लिया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे ने बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव एवं सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में बच्चों को तकनीक का सही उपयोग सीखना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार के ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षित रह सकें।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नीरज गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपा विश्वकर्मा, शशिभूषण राय (प्राचार्य, हिंद महाविद्यालय), मिंटू सर, राजाराम भगत जीद्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं चरचा थाना के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कई बच्चे पहली बार पुलिस थाना पहुंचे थे, जिससे उनमें अत्यधिक उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली। उन्होंने पुलिसकर्मियों के सौहार्दपूर्ण व्यवहार की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में अनुशासन, देशभक्ति और समाज सेवा की भावना को प्रबल करते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कारोंसहित पदक प्रदान किए गए। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार और मिष्ठान भी वितरित किए गए।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन के आदर्शों और सिद्धांतों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता, अखंडता और संगठन की भावना को सशक्त बनाया।
भारत के 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर उन्होंने एक अखंड भारत की नींव रखी। इस अवसर पर चरचा थाना परिसर बच्चों की ऊर्जा, देशभक्ति और उत्साह के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे, के नारों से गूंज उठा। आयोजन ने न केवल पुलिस और नागरिकों के बीच आपसी विश्वास को मजबूत किया बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का संदेश भी दिया।





















