चक्काजाम करना पड़ा महंगा, 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज

बलौदा । बलौदा क्षेत्र में चक्काजाम कर आवागमन अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार 30 अक्टूबर को थाना बलौदा क्षेत्र के ग्राम शनिचराडीह डोरला के ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया गया। गांव में हुए अवैध बेजाकब्जा को हटाने कि मांग को लेकर बलौदा बजरंग चौक के पास रोड के चारों ओर घेरा बनाकर बैठकर अवागमन को अवरुद्ध करते हुए चक्का जाम कर दिए थे और लोगों को आने जाने नहीं दे रहे थे। जिसमें आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसको ध्यान में रखते हुए बलौदा पुलिस द्वारा चक्काजाम करने वालों के खिलाफ थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। प्रकरण में शीघ्र आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

RO No. 13467/9