पूर्व उपायुक्त आर पी तिवारी नहीं रहे

कोरबा/नगर पालिक निगम कोरबा के पूर्व उपायक्त आर पी तिवारी  अब नहीं रहे।आज दिनांक 04 नवम्बर 2025 को 78 वर्ष की आयु में बालको हॉस्पिटल, कोरबा में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया है।उनका जाना पूरे कोरबा नगर निगम परिवार और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए एक अपूरणीय क्षति है।अंतिम यात्रा दिनांक: 05 नवंबर 2025समय: प्रातः 11:00 बजे सुभाष चौक, कोसाबाड़ी (निवास स्थान) से मुक्ति धाम पौंडीबहार के लिए प्रस्थान करेगी

 

RO No. 13467/ 8