कोरबा निगम आयुक्त ने की बड़ी कार्रवाई, 3 अधिकारियों को निलंबित किया

कोरबा: कोरबा निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने राज्योत्सव कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधियों के कटआउट को काऊकेचर वाहन में परिवहन करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने निगम के 2 उप अभियंताओं अश्वनी दास व अभय मिंज तथा स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आयुत्त आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को क्षमा नहीं किया जाएगा तथा इस पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों को भी कड़ा संदेश दिया है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से करें।

क्या था मामला?

गौरतलब है कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर घंटाघर स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर ओपन थियेटर स्थित मैदान में 02 से 04 नवंबर तक आयोजित हुए राज्योत्सव हेतु कार्यक्रम स्थल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन व महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत के कटआउट लगाए जाने थे, निगम के केन्द्रीय भण्डारगृह से इन कटआउटों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने हेतु काऊकेचर वाहन का उपयोग संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया था।

RO No. 13467/ 8