
नशेडिय़ों को कोलकाता ले जाकर निकाल लेते थे किडनी
दिसपुर 0६ नवंबर ।
असम के नगांव शहर का छोटा सा गांव कैवर्ता 2200 की आबादी। यहां आप जिससे भी मिलेंगे, वो अपनी एक किडनी की कहानी सुनाने लगेगा। गांव के 40 प्रतिशत लोगों के शरीर में सिर्फ एक ही किडनी है।दरअसल, नशे की लत और आर्थिक बदहाली के चलते ये लोग अपनी एक किडनी बेच चुके हैं। इनकी हालत देखकर दलाल इनसे संपर्क करते। फिर कोलकाता ले जाते, जहां ऑपरेशन के बाद इनकी एक किडनी निकाल ली जाती। पुलिस ने गरीबों की किडनी लेने का रैकेट चलाने वाले 3 तस्करों धरनी दास, महेंद्र दास और दीपदास को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों यह रैकेट लंबे समय से चला रहे थे।
यह मामला गांव में अवैध शराब और नशीली दवाओं के खिलाफ हुई जागरूकता बैठक के दौरान सामने आया था। गांव में 20प्रतिशत लोग नौकरी तो 10 प्रतिशत खेतीबाड़ी करते हैं। बाकी बेरोजगार ही हैं। उस जागरूकता बैठक में पता चला कि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने के बावजूद गांव वाले आर्थिक बदहाली से त्रस्त थे, इसलिए वे 3 से 6 लाख रुपए में दलालों से किडनी का सौदा कर लेते थे.एक अन्य पीडि़त ने बताया कि हम लोगों को मेडिकल जांच के नाम पर कोलकाता ले गए थे। फिर बेहोश करके किडनी निकाल ली। हमें महीनों बाद इसका पता चला। आज हम जैसे कई पीडि़त बीमार पड़े हैं। गांव के भीतर यह अब ‘खुला रहस्य’ बन चुका है। इसके बारे में हर कोई जानता है, लेकिन कोई बोलता नहीं। ग्रामीण ने बताया कि गांव की कुछ शादीशुदा महिलाएं जब ससुराल छोडक़र मायके चली गईं, तो ऐसे पुरुषों को दलालों ने भावनात्मक रूप से गिरफ्त में लिया। फिर कमीशन और रोजगार का लालच देकर उन्हें किडनी बेचने के लिए राजी किया। लॉकडाउन के दौरान मोरीगांव जिले के दक्षिण धरमतुल में भी ऐसा ही एक अंग व्यापार रैकेट पकड़ा गया था। उस मामले में 20 गरीब लोग फंसाए गए थे। गुवाहाटी की लिलीमाई बड़ा नाम की एक महिला को मुख्य सरगना के रूप में गिरफ्तार किया गया था। 2021 में भी नगांव के हूज गांव के दीपक सिंह को ‘गार्ड की नौकरी’ का लालच देकर कोलकाता ले जाया गया था। वहां मेडिकल टेस्ट के नाम पर उसकी किडनी निकालने की साजिश रची गई, लेकिन दीपक को शक हुआ और वह भाग निकला।

























