कई बाइक पार, बिना नंबर की गाडिय़ों की धरपकड़ तेज

विभिन्न थाना चौकी क्षेत्र में पुलिस का अभियान जारी
कोरबा। शहर और अन्य क्षेत्र में पिछले एक महीने के भीतर रिकॉर्ड संख्या में दुपहिया गाडिय़ों की चोरी की घटनाएं हुई। इस वजह से पुलिस के सामने एक तरह से चुनौती खड़ी हो गई। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की टीम ने अब सभी क्षेत्रों में बिना नंबर की गाडिय़ों की धर पकड़ तेज की है। 2 दिन तक इस कार्रवाई को किया जाना है। इसमें बाइक से लेकर ट्रैक्टर और सभी प्रकार के वाहनों को निशाने पर लिया जा रहा है।
1 महीने के भीतर अलग-अलग स्थान से आम लोगों के अलावा कर्मचारी और मजदूरों की दुपहिया गाडिय़ों को चोरों ने निशाना बनाया और उनकी परेशानी बढ़ा दी। पीडि़त पक्ष के द्वारा थाना और चौकी में इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और अपनी चोरी हुई गाड़ी की खोजबीन करने का आग्रह किया। ऐसी घटनाओं में पुलिस के द्वारा अपराध रजिस्टर्ड करने के साथ आगे कार्रवाई की जा रही है। खबर के अनुसार कुछ फीडबैक प्राप्त होने पर पुलिस ने सभी क्षेत्रों में अभियान को हाथ में लिया है। आज सुबह से पुलिस विभिन्न क्षेत्र में सक्रिय नजर आई। फिलहाल इसका फोकस बिना नंबर प्लेट वाली सभी प्रकार की दुपहिया गाडिय़ों पर है जो धड़ले से सडक़ों पर चल रही है। घटनाएं जिस अंदाज में हुई है, उससे संभव है कि इस अवधि में चोरों ने अपने स्तर पर इस प्रकार की गाडिय़ों में कुछ बदलाव भी कर लिया हो। इसलिए बिना नंबर प्लेट वाली गाडिय़ों को देखने के साथी उन्हें कब्जे में लेने का काम पुलिस कर रही है। पुलिस के एकाएक अभियान शुरू करने से संबंधित क्षेत्र में उन चालकों में हडक़ंप देखी गई जिन्होंने किसी भी कारण से नंबर प्लेट को आगे पीछे लगाने से परहेज किया। ऐसे में या तो भी पकड़े गए या फिर जानकारी होने पर आधे रास्ते से रूट डायवर्ट कर भागते नजर आए। पुलिस ने बनाएगी आज से इस अभियान को प्रारंभ किया गया है । 2 दिन में दिव्या क्षेत्र में इस अभियान के दौरान ऐसी गाडिय़ां पकड़ में आने पर दुपहिया चोरी से संबंधित विभिन्न मामलों के बारे में न केवल क्लू मिल सकेंगे बल्कि उनका खुलासा किया जा सकेगा।

RO No. 13467/ 8