मुड़ापार बेरियर के पास अपशिष्ट का अवैध डपिंग, सांस लेना हुआ मुश्किल

कोरबा। किसी भी तरह के अपशिष्ट के निस्तारण के लिए नगर पालिक निगम कोरबा ने कुछ विशेष स्थानों को चिन्हित कर वहां डंपिंग यार्ड की व्यवस्था बनाई है। इसके बावजूद साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के पूर्व क्षेत्रीय मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर मुड़ापार बैरियर के पास मुर्गियों और अन्य जानवरों का अपशिष्ट अवैध रूप से दबाया जा रहा है।
इससे क्षेत्र में उठ रही तेज दुर्गंध अब स्थानीय स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गई है। एसईसीएल की पाइपलाइन इसी मार्ग से कुछ ही दूरी पर गुजरती है, और उसके बिलकुल पास ही यह अवैध डंपिंग लगातार की जा रही है। प्रतिदिन मुर्गियों की टांगें, पंख, और अन्य हिस्से यहां फेंके जा रहे हैं। इस गंदगी को फेंकने के बाद कारोबारी वर्ग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेता है। डंपिंग साइट के पास कैरियर पब्लिक स्कूल और घनी बस्ती स्थित है। इस इलाके से दिन-रात लोग गुजरते हैं, लेकिन तेज सड़ांध के कारण उन्हें नाक-मुंह ढककर ही रास्ता पार करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस दुर्गंध से उनका सांस लेना दूभर हो गया है। इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।

RO No. 13467/ 8