
दुर्ग छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले के शीतला नगर में शुक्रवार रात 47‑वर्षीय संतोष आचार्य की मौत के बाद पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के अनुसार, हमलावरों ने लोहे के दरवाज़े को गैस कटर से काटकर घर में प्रवेश किया, संतोष को बाहर निकाला, कपड़े उतार कर सड़कों पर घुमाया और बारी‑बारी से मारपीट की। इसके बाद उन्हें सदर बाजार ले जाकर धारदार हथियार और पत्थर से भी मारा गया। गंभीर रूप से घायल संतोष को देर रात 3 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
संतोष आचार्य (47 वर्ष) दुर्ग के शीतला नगर का रहने वाला था। उसके साथ उसकी पत्नी रानी सोनी और तीन बेटियां भी रहती थी। लेकिन चार महीने पहले उसकी पत्नी रानी सोनी और अपनी बेटियों के साथ वार्ड नंबर 6 स्थित अपने मायके चली गई। पत्नी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसके पति ज्यादा ही शराब पीने लगे थे। इस वजह से उनका बाहर के लोगों से आए दिन विवाद होता था। इसी बात से नाराज होकर वो बेटियों के साथ अपने मायके चली गई थी।
एक दिन पहले ही संतोष के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
7 नवंबर को दुर्ग कोतवाली में प्रथम सोनी (पिताः चैतराम सोनी) ने संतोष आचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि 7 नवंबर को दोपहर 1:30 बजे वे गांधी चौक के पास राम मंदिर के पास खड़े थे। तभी संतोष आचार्य आया और बिना वजह वो उन्हें गालियां देने लगा।
जब उन्होंने गालियां देने से रोकने की कोशिश की तो संतोष ने धमकी दी, आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा, और फिर मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा। घटना के वक्त नितेश सोनी और मयंक सोनी भी मौजूद थे।
इसके बाद शाम को फिर हुआ विवाद दोपहर में संतोष के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद, शाम को करीब 4 बजे संतोष और प्रथम के बीच फिर विवाद हुआ।
पत्नी को कॉल कर बताया, कुछ लोग चाकू लेकर मारने दौड़ा रहे हैं
पत्नी रानी सोनी ने बताया कि शाम 4 बजे उनके पति ने उन्हें कॉल किया और बताया कि कुछ लोग उन्हें चाकू लेकर मारने के लिए दौड़ रहे हैं।
रानी ने अपने पति को समझाया कि घर में रहो, पुलिस आएगी तो वे तुम्हें सुरक्षित लेकर जाएगी। लेकिन रात में, उन्हें नहीं पता कि उन लोगों ने उनके पति को खोज लिया। घर का दरवाजा लोहे का है जो बंद था, जिसे गैस कटर से काटकर 15-20 लोगों ने उनके पति को बाहर निकाला। फिर उनके पति को नंगा करके मारा और पूरे क्षेत्र में घुमाया। इसके बाद उन्हें सदर बाजार भी ले गए और जब तक उनके प्राण नहीं निकल गए, तब तक उन्हें मारते रहे। उस समय उनके पति अकेले शीतला नगर स्थित अपने घर में थे।
पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस ने 8 लोगों को लिया हिरासत में इस मामले में पुलिस ने चैतराम सोनी, मनीष, दादू, शिव समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में पुलिस पकड़कर थाने ले आए। सभी से पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया
दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी तापेश्वर नेताम ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में यह सामने आया है कि हत्या पैसे के लेन-देन के विवाद के कारण हुई। मामले में और पूछताछ जारी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जांच अधिकारी घटनास्थल, सीसीटीवी फुटेज और सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।
पत्नी ने कुछ दिन पहले पति के खिलाफ की थी शिकायत
पत्नी रानी ने बताया कि उसके पति संतोष इन दिनों ज्यादा शराब पीने लगे थे, जिससे अक्सर उनकी लड़ाई होने लगी थी। तीन-चार दिन पहले ही उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी कि उनके पति को गिरफ्तार कर लिया जाए क्योंकि वह बहुत ज्यादा ड्रिंक करने लगे थे। उनकी लड़ाई अब बाहर सड़कों पर होने लगी थी, क्योंकि वह लोगों को ब्याज पर पैसा देते थे, लेकिन कोई भी पैसा वापस नहीं करता था।
रानी ने बताया कि वह हमेशा लोगों की मदद करते थे और थोड़ा-थोड़ा पैसा वसूल करते थे। बार-बार लड़ाई होने के कारण रानी ने पुलिस से तीन-चार बार कहा था कि उन्हें पकड़ कर अंदर भेज दिया जाए। पुलिस की गाड़ी भी कई बार उनके घर आई, लेकिन उन्हें पकड़ा नहीं गया।
रानी ने बताया कि उन्होंने पुलिस को यह भी बताया था कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो कोई न कोई उन्हें मार डालेगा, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आज उसी वजह से उनकी हत्या कर दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि शुक्रवार रात को एक घटना हुई, जिसमें संतोष आचार्य नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। यह विवाद आपसी रंजिश का था, जिसमें 7-8 युवकों ने मारपीट की थी। उन्हें हाथ-मुक्कों और धारदार हथियार से मारा गया था, जिससे वह घायल हो गया।
इलाज के दौरान मौत
एएसपी ने बताया कि वारदात में घायल संतोष को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है।

























