
जांजगीर-चांपा। जिले में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। रविवार तड़के जांजगीर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम नरियरा के पास हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 5:30 बजे दो छात्र बाइक से ट्यूशन क्लास के लिए जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे जिंदल पावर प्लांट के केप्सूल वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों छात्र कई मीटर दूर जा गिरे।
एक की मौत, दूसरा गंभीर
हादसे में बाइक चला रहे छात्र अतुल कुमार साहू (18 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
परिजनों में मचा कोहराम
घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। अपने बेटे को मृत देखकर मां-बाप फूट-फूटकर रोने लगे। परिजनों ने जिंदल पावर प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि भारी वाहन अक्सर तेज रफ्तार में चलते हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।
ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जांजगीर-बिलासपुर मार्ग पर करीब दो घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि दोषी ड्राइवर और कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही मालखरौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वाहन चालक मौके से फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
स्थानीयों की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि जिंदल पावर प्लांट के वाहन रोज इसी मार्ग से गुजरते हैं और कई बार हादसे हो चुके हैं। प्रशासन से मांग की गई है कि इन वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाया जाए और स्कूल-कॉलेज के समय भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जाए।
अंतिम संस्कार और मुआवजा मांग
परिजनों ने अतुल कुमार के लिए न्याय की मांग करते हुए मुआवजे की भी मांग की है। वहीं, स्थानीय नेताओं ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।






















