हथियार दिखाकर घटिया हरकत, जानलेवा हमला करने के मामले में शातिर बदमाश फैज पर पुलिस का शिकंजा

पीडि़त पक्ष और सामाजिक संगठन के दबाव पर की कार्रवाई
कोरबा। तुलसी नगर क्षेत्र में बालिकाओं को परेशान कर घटिया हरकत करने वाले शातिर बदमाश फैज खान पिता दीनू खान को आखिरकार कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में दबोच लिया। उसने इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ नागरिक पर जानलेवा हमला भी किया। घटना को लेकर आरएसएस सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कोतवाली पहुंचकर नाराजगी जताई और कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
लंबे समय से आरोपी की हरकतें जारी थी और उसके कारनामे से खासतौर पर स्कूल छात्राएं डरी हुई थीं। 4-5 महीनों से बालिकाओं का रास्ता चलना और स्कूल जाना मुश्किल हो गया था। हद तो तब हो गई जब उसने अपने बढ़े हुए मनोबल के साथ हथियार की नोंक पर अश्लील हरकत करने की हिमाकत की। बार-बार की कारास्तानी से तंग आकर पीडि़त पक्ष ने इस बारे में सही जगह पर शिकायत की लेकिन नतीजे नहीं आए। बाद में सामाजिक संगठनों को मामले की जानकारी दी गई। पुराने संदर्भ बताए गए तो लोग हैरान रह गए। इसी बीच सूचना मिलने पर आरएसएस के वरिष्ठ स्वयंसेवक अमरजीत सिंह 72 वर्ष रविवार को सुबह एक बालिका से मिलने उसके घर गए थे। लौटने के समय आरोपी ने पत्थर उठाकर उनके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वे लहूलुहान हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में संगठन के लोग कोतवाली थाना पहुंचे और पूरे प्रकरण को कार्रवाई के जरिए लाने के लिए दबाव बनाया।
मौके पर सीएसपी और टीआई को वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। यहां पर पिछली शिकायतों पर कार्रवाई न होने का विषय भी आया। लोगों की भीड़ बढऩे और संभावित स्थिति को ध्यान में रख सिविल लाइन और मानिकपुर चौकी प्रभारी व टीम को भी यहां बुलवाया गया। इसके साथ ही आरोपी की तलाश तेज की गई जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। चौतरफा दबाव के बाद आखिरकार पुलिस ने गंदी मानसिकता और आपराधिक प्रवृत्ति वाले आरोपी को खोज निकाला। सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि उसके विरूद्ध जानलेवा हमला करने सहित पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। उसके बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है।
मकान मालिक पर भडक़ा गुस्सा
घटनाक्रम की जानकारी मिलने से लोग आक्रोशित नजर आए। उन्होंने तुलसी नगर क्षेत्र में आरोपी और उसके परिवार को किराए पर मकान देने वाले व्यक्ति की भी जमकर खबर ली। इस दौरान दूसरी घटनाओं की यह बात सामने आई कि बार-बार कहने पर भी वह ना तो मकान का किराया दे रहा है और मा ही उसे खाली कर रहा है। लोगों ने जब आरोपी का कारनामा उसे बताया तो वह भी दंग रह गया। याद रहे इससे पहले कई मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में संदिग्ध लोगों की पतासाजी के लिए पुलिस अभियान चला चुकी है। इतना सब कुछ होने पर भी कई इलाके में संदिग्ध चेहरे बने हुए हैं और उनकी हरकतों से संभ्रांत लोग खतरे में हैं।

RO No. 13467/ 8