
जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर के फरीदाबाद इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और अंसार गजवत-उल-हिंद आतंकी संगठनों से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने 2563 किलोग्राम विस्फोटक, दो असॉल्ट राइफलें, पिस्तौल, टाइमर और अन्य सामग्री बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अक्टूबर को श्रीनगर के बनपोरा नौगाम में विभिन्न स्थानों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को जैश-ए-मोहम्मद के धमकी वाले पोस्टर मिले थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार इस अभियान में सात प्रमुख आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और कई राज्यों में तलाशी के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और लगभग तीन टन आईईडी सामग्री का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि यह आतंकी मॉड्यूल धन जुटाने, रसद की व्यवस्था करने और हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री हासिल करने के अलावा लोगों की पहचान करने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने और आतंकवादी समूहों में भर्ती करने में भी शामिल था।

























