जम्मू-कश्मीर पुलिस की हिरासत में उमर की मां-भाई और जीजा, बहन मुजम्मिला अख्तर ने दिल्ली ब्लास्ट पर क्या कहा?

श्रीनगर। दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के संदिग्धों में से एक डॉ. उमर मोहम्मद की बहन मुजम्मिला अख्तर का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मेरी सास, पति और देवर को पूछताछ के लिए ले गई। उन्होंने उमर के ठिकाने के बारे में पूछताछ की। मुजम्मिला अख्तर ने कहा कि हमने आखिरी बार उससे तीन दिन पहले शुक्रवार को बात की थी और मामले में उसका नाम सुनकर चौंक गए थे। वह पिछले दो सालों से फरीदाबाद में रह रहा था और क्रिकेट का बहुत शौकीन था। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर सवाल पूछने पर मुजम्मिला ने कहा कि वह इस तरह का आदमी नहीं था। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वो ऐसा कर सकता है। उसे बच्चों से बहुत लगाव था।
हमने उसे पढ़ाने के लिए बहुत मेहनत की ताकि घर-परिवार चल सके। वह काफी शांत स्वभाव का था, ज्यादा किसी से बात नहीं करता था और उसके दोस्त भी कम थे। उमर की शादी के बारे में जब पूछा गया तो मुजम्मिला ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई थी। लेकिन सगाई हो गई थी। दूसरे संदिग्ध आदिल के बारे पूछे जाने पर मुजम्मिला ने कहा कि वह उसे नहीं जानती, सिर्फ उसका नाम सुना है।

RO No. 13467/ 8