मतदाता सूची पुनरीक्षण में पारदर्शिता जरूरी, जयसिंह अग्रवाल

Oplus_131072

कोरबा। छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 4 नवम्बर से शुरू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य को लेकर कांग्रेस ने राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है, जो पूरे प्रदेश में इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेगी।

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस लोकसभा कोरबा प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने यह जानकारी जिला कांग्रेस कार्यालय, टी.पी. नगर, कोरबा में आयोजित BLA बैठक को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए। निर्वाचन आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में आसानी से शामिल हो सके।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इस प्रक्रिया की सतत निगरानी के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन रायपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसी तरह कोरबा लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभावार कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जो सजगता से SIR कार्य की मॉनिटरिंग करेंगे। कांग्रेस के BLA यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी पात्र मतदाता का नाम दुर्भावनापूर्वक न काटा जाए।

उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में SIR कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक संचालित है, किंतु प्रदेश कांग्रेस की निगरानी समिति ने इसे तीन माह तक बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की गई है कि कोरबा जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में शत-प्रतिशत गणना पत्रक वितरित किए जाएं और BLO घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने में मदद करें। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, मनोज चैहान, प्रदेश सचिव विकास सिंह, बी एन सिंह, प्रदेश संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व अध्यक्ष सपना चैहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, एफ डी मानिकपुरी, लक्ष्मी नारायण देवांगन, ब्लाॅक अध्यक्ष संतोष राठौर, राजेन्द्र तिवारी, दुष्यंत शर्मा, बसंत चंद्रा, सुधीर जैन, गजानंद साहू, प्रेमलाल साहू, मनीष शर्मा, जवाहर निर्मलकर, पालुराम साहू, सुरती कुलदीप, अनुज जायसवाल, नारायण कुुर्रे, रवि चंदेल, गोपाल कुर्रे, अविनश बंजारे, अश्वनी शर्मा, डाॅ. एल पी साहू, रोपा तिर्की, देवीदयाल सोनी, बुद्धेश्वर चैहान, इकबाल कुरैशी, बद्री किरण, बृजभूषण प्रसाद, डाॅ. रामगोपाल यादव, रवि खुंटे, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, सुकसागर निर्मलकर, ए डी जोशी, गिरधारी बरेठ, अतुल दास महंत, जगन्नाथ थवाईत, कमलेश गर्ग, सीमा उपाध्याय, द्रोपती तिवारी, शशि अग्रवाल, माधुरी ध्रुव, शांता मंडावे, राजू बर्मन, अभय तिवारी, रमेश वर्मा, तोपचंद बैरागी, मनहरण राठौर, सुभाष राठौर, अशोक लोध, टीकी महंत, कुंजबिहारी, अवधेश लाठिया, अक्षय यादव, गीता महंत, धनंजय चंद्रा, देवकीनंदन, रूपेश चंद्रा, हरनारायण राठौर, शहनाद खान, मो. एहसान अंली, समसुद्दीन, मुस्लिम खान, निजामुद्दीन, राकेश चैहान, रामकुमार राठौर, कुशल साहू, गणेश दास महंत, मीरा अग्रवाल, पंचराम निराला, मनीषा अग्रवाल, अमीन भुट्टो, नंदनी टेकराम श्रीवास, संजय अग्रवाल, विवेक श्रीवास, लक्ष्मण कहरा, अंतराम प्रजापति, आशीष अग्रवाल, राकेश देवांगन, लखन लाल कठोरिया, गंगाराम भाराद्वाज, संजू पैकरा, सरस्वती कंवर, हिमांशु सिंह, सुभद्रा सिंह, लक्ष्मी महंत, अंजलिना, सीमा कुर्रे, पुष्पा पात्रे, राजेश यादव, मुन्ना खान, असमत अलि, रविन्द्र सिंह, केशरपुरी, मो.आसीन, अखिलेश तिवारी, अर्चना सिंह, बलि चैहान, नदिम बेक, छेदीलाल साहू, संतोष यादव, संगीता श्रीवास, यशोदा दास, खेमसरी महंत, निर्मल सिंह, उमेश मरकाम, कमल किशोर, संदीप कुमार, अनिल सिंह, विक्रम दास, सुनु साव, पवन चैहान, संतोष साहू, बबलू खाण्डे, मनराज दीपक कंेवट, ललिता गभेल, पूजा श्रीवास, हसीना बेगम, विजय आनंद, विजय आदिले, रवि टोप्पो, अमित निराला, शशिराज, पूजा चैहान, नवीन कश्यप, असमद, सी के पाण्डेय, रम्हन दास, पवन यादव, विनोद कुमार, पवन विश्वकर्मा, अजीत बर्मन, अमित सिंह, सुनील निर्मलकर, चेतक कुमार, मोहन चंद्रा, रेखराज, श्रवण विश्वकर्मा, दीपक वस्त्रकार, राजेन्द्र श्रीवास, धीरसिंह, शुभम विश्वकर्मा, रामरमतन यादव, चित्रलेखा चंद्रा, यशवर्धन, मोहन साहू, श्याम बाई, रिखीराम श्रीवास, गीता देवी, नीरा देवी, बासमती देवी, रश्मि देवी, शंकुतला साहू, सीता महंत, कुसुम भगत, रीना महंत, जनक प्रसाद कुर्रे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

RO No. 13467/ 8