जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल पर तेज की कार्रवाई, मेवात से मौलवी गिरफ्तार

श्रीनगर। दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट और जैश-ए-मोहम्मद व अंसार गजवातुल हिंद के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के बीच संबंध की जांच कर रही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के मेवात से एक मौलवी इश्तियाक अहमद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी डॉ. मुजम्मिल की बहन और श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर समेत दो अन्य करीबी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई है। मुजम्मिल की बहन ने बांग्लादेश से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। एक अन्य महिला डॉक्टर की भी तलाश की जा रही है, जबकि बांग्लादेश से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद खाड़ी देश में बस गईं दो महिला डॉक्टरों की पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है। बुधवार को कश्मीर में 50 से अधिक डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों से पूछताछ की गई। सूत्र बताते हैं कि जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवातुल हिंद के सफेदपोश मॉड्यूल की जांच भी एनआईए को सौंपी जा सकती है।

आधिकारिक तौर पर इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के लगभग 52 अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। आतंकी मॉड्यूल में शामिल अधिकांश डॉक्टर विश्वविद्यालय में पढ़ाते थे। सूत्रों के अनुसार, आरिफ, यासिर, मकसूद, इरफान और ज़मीर को सबसे पहले श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया था।

उनकी जानकारी के आधार पर, कांजीगुंड के डॉ. आदिल राथर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। डॉ. मुजम्मिल अहमद, डॉ. सज्जाद और एक अन्य कश्मीरी डॉक्टर को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। ये सभी कश्मीरी हैं। डॉ. परवेज को लखनऊ से और एक महिला डॉ. शाहीन को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। अल-फलाह विश्वविद्यालय के चार लैब टेक्नीशियनों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलवामा के तारिक, आमिर और उमर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

RO No. 13467/ 8