
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। कांसाबेल वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केनाडांड़ गांव में बुधवार सुबह एक जंगली हाथी के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी पांच वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह दर्दनाक घटना सुबह करीब 6 बजे की है, जब महिला अपने घर के पीछे बाड़ी में हाथी को देखने गई थीं। जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान देरेठिया बाई (57 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सुबह अपने घर के पीछे स्थित बाड़ी में गई थीं, जहां अचानक एक जंगली हाथी पहुंच गया। बताया जा रहा है कि हाथी पहले से ही उग्र अवस्था में था और उसने महिला पर अचानक हमला कर दिया। हाथी ने देरेठिया बाई को सूंड से पटक दिया और रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान देरेठिया बाई की पांच वर्षीय पोती आरवी पन्ना भी उनके साथ थी, जो इस हमले की चपेट में आ गई। हाथी ने बच्ची को भी पटक दिया, जिससे उसका पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने किसी तरह बच्ची को बचाया और तुरंत इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल बच्ची का उपचार जारी है, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हमला करने वाला हाथी लगभग 27 हाथियों के झुंड से बिछड़ गया था और पिछले दो दिनों से गांव के आसपास घूम रहा था। मंगलवार की रात भी ग्रामीणों ने हाथी की आवाजें सुनी थीं, लेकिन बुधवार सुबह वह सीधे रिहायशी इलाके में आ पहुंचा। ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी दहशत का माहौल है और कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं।



























