
कपूरथला, १३ नवंबर।
लोक जन शक्ति पार्टी रामलास के मीडिया प्रभारी चौधरी राजेश कुमार गेहरीवाला ने बुधवार को कपूरथला में जिले के गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी।इस दौरान उन्होंने कहा कि लोजपा सुप्रीमो और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान तथा पंजाब अध्यक्ष अमर सिंह मेहमी के निर्देशानुसार, पार्टी पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि लोजपा आगामी विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन करके लड़े। जो राजनीतिक दल पंजाब के हितों की बात करेगा और पंजाब फस्र्ट, पंजाबी फर्स्ट के लिए काम करेगा, लोजपा उस पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है।चौधरी गेहरीवाला ने बताया कि पंजाब का व्यापारी वर्ग, दलित समाज और किसान वर्ग लोजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं, ताकि अगली सरकार लोजपा की बन सके। उन्होंने पंजाब सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अब अपने वादों से मुकर रही है। चौधरी राजेश कुमार गेहरीवाला ने विश्वास व्यक्त किया कि लोजपा अपने दम पर 117 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारकर पंजाब में अपनी सरकार बनाएगी।
सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से मकान में आग लगी थी।
महिला की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल पति का उपचार मेडिकल कालेज में चल रहा है।




















