
पटना, १३ नवंबर।
भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार की देर रात बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 38 जिलों के महिला एवं पुरुष मतदाताओं के आंकड़े घोषित कर दिए।आयोग के अनुसार पहले चरण में जहां कुल 65.08 मतदाताओं में 61.56 प्रतिशत पुरुष एवं 69.04 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। वहीं, दूसरे चरण में हुए कुल 69.20 प्रतिशत मतदान में 64.41 प्रतिशत पुरुष तथा 74.56 प्रतिशत महिलाओं की सहभागिता रही। इस प्रकार द्वितीय चरण में 10.15 प्रतिशत महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया। वहीं, प्रथम चरण में पुरुषों की तुलना में 7.48 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था।




















