
जांजगीर। जिले में पदस्थ सीएमएचओ डॉ. मनोज बर्मन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना 12 नवंबर की सुबह की है। वे अपने घर के सेकंड फ्लोर के कमरे में अकेले थे, तभी उन्हें अटैक आया। परिजनों को जानकारी मिलने तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
डॉ. बर्मन रायपुर के रहने वाले थे और शनिवार को तबीयत खराब होने पर वहां गए थे। गुरुवार को रायपुर में होने वाली एक बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन बैठक से पहले ही यह घटना हो गई। सीएमएचओ हार्ट की परेशानी से जूझ रहे थे। उन्होंने साल 2015 में बायपास सर्जरी करवाई थी। हालांकि मौत के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने के बाद हार्ट अटैक की पुष्टि हो पाएगी। गौरतलब है कि दिसंबर 2024 तक जिले में सीएमएचओ के पद पर गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया पदस्थ थीं। अगस्त 2024 को उन्हें उस पद से हटाकर डॉ. मनोज बर्मन को जांजगीर-चांपा का सीएमएचओ नियुक्त किया गया। डॉ. सिसोदिया ने तबादले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर स्टे ऑर्डर प्राप्त किया था। इसके बाद उन्हें शासन के आदेश पर प्रमोशन भी मिला। इसी बीच डॉ. बर्मन ने लगभग 4 से 5 माह तक जिले के सीएमएचओ के रूप में सेवाएं दीं।





















