
बीड (महाराष्ट्र); महाराष्ट्र के बीड जिले में हुए एक सड़क हादसे में कोरबा के दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के निवासी थे और महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे।
मृतकों की पहचान सुशांत प्रसाद केवट (पिता लक्ष्मण प्रसाद केवट, पत्ता कुदरी पारा मंदिर चौक, बाकी मोगरा) और प्रशांत सिंह (पिता तारा सिंह, जंगल साईड, बाकी मोगरा) के रूप में हुई है। इस हादसे में सनी चव्हाण, विशाल शाबू और राजा यादव घायल हुए हैं, ये सभी भी बाकी मोगरा के ही निवासी हैं। यह हादसा बुधवार देर रात महाराष्ट्र के बीड जिले में हुआ। पांचों मजदूर एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर कोरबा से महाराष्ट्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे। उनकी स्कॉर्पियो गन्ने से भरे एक ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर काफी तेज थी और स्कॉर्पियो टैक्टर के पिछले हिस्से में धुस गई और क्षतिग्रस्त हो गई।






















