PM मोदी का नया अंदाज, जीत के जश्न पर घुमाया गमछा

नई दिल्ली: बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार आ रही है. विधानसभा चुनाव-2025 में बीजेपी-जेडीयू को बंपर वोट मिला है. गठबंधन की प्रचंड जीत हुई है. तेजस्वी का सपना टूट गया है. बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 122 है. राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी, जिसमें 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई थी, जिसमें करीब 69 प्रतिशत मतदान हुआ था. नरेंद्र मोदी ने गमछा घुमाकर जीत का जश्न मनाया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहा है कि विधानसभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद. एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों- चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा को भी धन्यवाद एवं आभार. उन्होंने आगे कहा कि आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.

दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में बिहार की ऐतिहासिक जीत के बीच उत्साह चरम पर है. माहौल पूरी तरह जश्न में डूबा है और कार्यकर्ता लगातार जयकारे लगा रहे हैं. पीएम मोदी अपना विजय भाषण देने वाले हैं, जबकि NDA बिहार में बहुमत के आंकड़े को काफी पीछे छोड़ चुका है. जेडीयू और बीजेपी के बीच सबसे बड़ी पार्टी बनने की टक्कर जारी है, लेकिन पूरे NDA खेमे में माहौल बेहद जोशीला है.

नीतीश कुमार का बड़ा संदेश — “जनता का आशीर्वाद, प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन”

चुनावी रुझानों में भारी बहुमत सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा: “बिहार विधानसभा चुनाव–2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। सभी मतदाताओं को मेरा नमन और धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सहयोग के लिए आभार। एनडीए गठबंधन ने पूरी एकजुटता दिखाई। बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करवाने का संकल्प और मजबूत हुआ है।” नीतीश कुमार की इस पोस्ट ने यह भी संकेत दिया कि गठबंधन के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी तरह की उलझन नहीं है

रामनाथ ठाकुर बोले — “नीतीश थे, हैं और रहेंगे मुख्यमंत्री”

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर नीतीश कुमार से मुलाकात ने सुबह ही राजनीतिक हलचल तेज कर दी थी। मुलाकात के बाद जब पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या फिर से नीतीश मुख्यमंत्री होंगे, तो उन्होंने साफ कहा: “नीतीश कुमार थे, हैं और रहेंगे।” इस बयान ने एनडीए के भीतर नेतृत्व को लेकर जारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

तेज प्रताप यादव का बड़ा हमला — “तेजस्वी फेलस्वी हो गए”

आरजेडी खेमे में मतगणना के बीच ही हलचल बढ़ गई। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा: “जयचंदों ने आरजेडी को बर्बाद कर दिया। तेजस्वी फेलस्वी हो गए। बिहार में सुशासन की जीत हुई है, अब परिवारवाद की राजनीति नहीं चलेगी।” तेज प्रताप ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार की भी प्रशंसा की।

रिकॉर्ड मतदान ने बनाया चुनाव को ऐतिहासिक

इस चुनाव में 66.91% मतदान हुआ, जो 1951 के बाद सबसे ज्यादा है। महिलाओं व युवाओं की भागीदारी ने भी नतीजों को काफी प्रभावित किया है।

एनडीए की बैठक — सरकार गठन की तैयारी तेज

दोपहर के बाद मुख्यमंत्री आवास पर एनडीए की अहम बैठक हुई। इसमें सम्राट चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में सरकार गठन और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की गई।

RO No. 13467/ 8