आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का डर, फरीदाबाद में इस तरह साइबर ठगों ने लूटे लाखों रुपये

फरीदाबाद। आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता का भय दिखाकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर आठ लाख 93 हजार रुपये ठग लिए। साइबर थाना एनआइटी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना एनआइटी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 10 नवंबर को अंजान नंबर से काल आया।

काल करने वाले ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताया और कहा कि उसकी सिम का प्रयोग आतंकवादी गतिविधियों में किया गया है। पीड़ित के अनुसार उसके खिलाफ मामला दर्ज कराने का डर दिखाया गया। जांच के नाम पर उससे कहा गया कि उसके खाते में जितने भी पैसे हैं, वह ट्रांसफर कर दिए जाएं।

ठगों ने उसे एक खाता नंबर दे दिया। तथाकथित पुलिसकर्मी की बात सुनकर वह डर गया और बताए गए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। उसने यह बात अपने स्वजन को बताई तो ठगी का पता चला। इसकी शिकायत साइबर थाने में दी गई।

16.34 लाख की ठगी में दो गिरफ्तार

टेलीग्राम टास्क के नाम पर 16.34 लाख की ठगी में खाताधारक और खाता उपलब्ध करवाने वाले को साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह शिकायत एक महिला ने पुलिस को दी थी।। 21 जून को टेलीग्राम के माध्यम से ठगों ने उससे संपर्क किया और एक प्लेटफार्म पर होटलों की रेटिंग कर रोजाना पांच से छह हजार कमाने का लालच दिया और फिर उसके पास एक लिंक भेज कर उसका पंजीकरण करा दिया।

RO No. 13467/ 8