
कन्नौज, १६ नवंबर ।
किशोरी से दुष्कर्म के मामले में बांदा जेल में बंद पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव, कौशांबी जेल में बंद उसके भाई वीरपाल उर्फ नीलू यादव समेत 20 के खिलाफ रंगदारी मांगने व लूटपाट का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कन्नौज सदर निवासी विशाल मिश्रा ने पूर्व ब्लाक प्रमुख गैंगस्टर नवाब सिंह, उसके भाई नीलू यादव, समर्थक सुरजीत यादव, विराट मौर्य, प्रदीप यादव, सचिन यादव, शिवम दुबे व 13 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि उसने विपिन यादव व देवेश कटियार के साथ देवधरापुर में 2022 में ईंट भ_ा शुरू किया था। 19 नवंबर, 2023 को देवधरापुर स्थित भ_े पर आरोपित असलहा लेकर पहुंचे।सभी ने भ_ा कारोबार करने पर रंगदारी मांगी।
विरोध करने पर आरोपित गुल्लक में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटने के बाद फायरिंग करते हुए भाग निकले। थोड़ी देर बाद आकर ईंट-भ_ा पर कब्जा कर लिया।
पीडि़त विशाल ने बताया कि घटना के बाद कोतवाली जाकर तहरीर दी, लेकिन नबाव व भाई नीलू के वर्चस्व के कारण पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। नवाब और उसके भाई नीलू ने 20 लाख रुपये की ईंटें, 15 लाख का सामान व एक बाइक भी लूट ली थी। 11 अगस्त, 2024 की रात नवाब को 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दुष्कर्म में सहयोग करने के आरोप में उसके भाई नीलू व पीडि़ता की बुआ की भी गिरफ्तारी हुई थी।





















