जनजातीय परंपरा हमारी आत्मा और शक्ति हैं, उन्हें आगामी पीढिय़ों तक पहुंचाना होगा: स्वास्थ्य मंत्री

एमसीबी। जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ स्थित गोंडवाना भवन मैदान, इमली गोलाई में आज जनजातीय संस्कृति, परंपराओं और स्वाभिमान का रंगारंग संगम देखने को मिला। जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित इस भव्य समारोह में हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग एकत्र हुए और पारंपरिक नृत्य एवं सांस्कृतिक परिधानों के माध्यम से अपनी गौरवशाली विरासत का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और उसके बाद बूढ़ादेव तथा जनजातीय समाज के पूर्वजों की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात बिरसा मुंडा और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंती सिंह, जनपद अध्यक्ष जानकी बाई खुसरो, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिमा यादव, जिला पंचायत सदस्य रामजीत लकड़ा, अनीता सिंह, उदित नारायण, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले, रामचरित द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राणा सहित जनपद सदस्य, वार्ड पार्षद और क्षेत्र के सरपंच, पंच सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासन की ओर से कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक रतना सिंह, अपर कलेक्टर नम्रता डोंगरे, जनपद सीईओ वैशाली सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग की अंकिता मरकाम सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामयी बना दिया। सबसे पहले कलेक्टर ने अपने संबोधन में जनजातीय समाज की भौगोलिक स्थिति के साथ एमसीबी जिला में रह रहे विभिन्न जनजातियों का उल्लेख किया और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती की शुभकामनाएं दीं।प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रूप से दी ऐतिहासिक सौगातेंजनजाति गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात से वर्चुअल रूप से जुडक़र देशभर में मनाए जा रहे समारोहों को संबोधित किया। अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा केवल एक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि भारत की आदिवासी परंपरा, संघर्ष, स्वाभिमान और सांस्कृतिक चेतना के जीवंत प्रतीक हैं। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ ृचिरमिरी भरतपुर जिले के लिए कई महत्वपूर्ण आवासीय परियोजनाओं की ऐतिहासिक सौगात दी। प्रधानमंत्री ने एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, भरतपुर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

RO No. 13467/ 8