प्रेमनगर पीएम, एकलव्य विद्यालय और कोटेया में हुए विविध कार्यक्रम

सूरजपुर। पूरे देश में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में प्रेमनगर विकास खंड के पीएमसेजस प्रेमनगर, एकलव्य आवासीय विद्यालय प्रेमनगर और शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटेया में बाल दिवस अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। पीएमसेजस और एकलव्य प्रेमनगर में कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई साथ ही रंगारंग नृत्य और मनोरंजक खेल का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रेमनगर बीईओ प्रताप सिंह पैंकरा व कोटेया के कार्यक्रम में एबीईओ सतीश साहू की उपस्थिति रही। बता दें कि 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है इसी कड़ी में प्रेमनगर पीएमसेजस विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बाल मेला का आयोजन किया गया जहाँ बच्चों में जहाँ छात्रों में व्यावसायिक कौशल विकसित होते देखा गया। बाल मेला में छात्र छात्राओं ने अनेक स्टाल लगाये थे जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन ख़ुद बनाकर अपने अंदर के रचनात्मक कौशल को प्रदर्शित किए। वही एकलव्य आवासीय विद्यालय में बाल दिवस में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया व पंडित जवाहरलाल नेहरु को यादकर उनके द्वारा किए गए कार्यों को सभी छात्रों को अवगत कराया। कोटेया प्रा. शाला, मा. शाला और उच्चतर माध्यमिक शाला में भी बाल दिवस को धूमधाम से मनाया गया।

RO No. 13467/ 8