लकड़ी जब्त करने गए वन कर्मियों को तस्करों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

कोरबा। जिले के करतला रेंज अंतर्गत जोगीपाली गांव में लकड़ी जब्त करने गए वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों पर तस्करों ने हमला बोल दिया। इस दौरान न केवल उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा बल्कि वर्दी को फाडऩे के साथ गांव ले गए। वहां भी 20-25 ग्रामीणों ने मिलकर उनकी जमकर पिटाई की और अधमरा कर बेहोश कर दिया। किसी तरह ग्रामीणों तथा तस्करों की चंगुल से भागकर वन कर्मियों ने अपनी जान बचाई और अधिकारियों को घटना की जानकारी देने के साथ थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर सर्किल के परिक्षेत्र सहायक चमरू सिंह कंवर तथा बीट गार्ड गजाधर राठिया को हाथी ड्यूटी के दौरान शुक्रवार की रात 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि जोगीपाली गांव के पटेल परिवार के कुछ लोग जंगल से लकड़ी काटकर तस्करी करते हैं। आज भी उन्होंने जोगीपाली जंगल में एक कीमती साल के पेड़ को काट रखा है तथा उसे ट्रैक्टर में लोड कर तस्करी करने के फिराक में हैं। मुखबिर की सूचना पर गंभीरता से लेते हुए जब वन कर्मियों ने जंगल में दबिश दी तो वहां एक कीमती साल का पेड़ कटा हुआ था जिसे लट्ठा बनाकर माना पटेल, अंकुश पटेल, प्रमोद पटेल तथा गनपत पटेल नामक ग्रामीण ट्रैक्टर में लोड कर रहे थे। जब वन विभाग के कर्मियों ने इसे जब्ती करने की कोशिश की तो लकड़ी तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें पीटा गया और उनकी वर्दी को फाडऩे के साथ उन्हें बंधक बना लिया और अपने साथ जोगीपाली गांव ले गए, जहां 20-25 ग्रामीणों ने तस्करों के साथ होकर उनकी जमकर पिटाई कर दी और बेहोश कर दिया।
बाद में होश आने पर किसी तरह दोनों वन कर्मियों ने भागकर जान बचाई और करतला पहुंचकर अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी देने के साथ थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। वन कर्मियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है। इस घटना से वनकर्मियों में दहशत है।

RO No. 13467/ 8