करतला में मैदानी अमले के अलावा ड्रोन कैमरे से की जाएगी हाथियों की निगरानी

कोरबा। वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में बड़ी संख्या में मौजूद हाथियों की निगरानी अब मैदानी अमले के द्वारा ड्रोन कैमरे के जरिए की जाएगी। इसके लिए वन विभाग के संभाग कार्यालय से ड्रोन मंगाया गया है जो आज पहुंच जाएगा। क्षेत्र में मौजूद हाथी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैदानी अमले को हाथियों का लोकेशन खोजने में दिक्कत होती है, फलस्वरूप उन्हें जंगल की खाक भी छाननी पड़ती है। अब ड्रोन कैमरे के जरिए शीघ्र ही हाथियों का लोकेशन पता चल सकेगा। इस बीच 12 हाथियों का दल कोरबा रेंज के केराकछार से आगे बढक़र रजगामार होते हुए गंगदेई-केसला जंगल पहुंच गया है। हाथियों के इस दल ने रास्ते में भारी फसल को नुकसान पहुंचाया है। उसे कटघोरा वनमंडल के एतमानगर रेंज के पचरा जंगल में 53 हाथी अभी भी डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों का यह दल रात में खेतों में पहुंचता है और फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद सुबह होने से पहले वापस जंगल लौटकर फिर डेरा डाल देता है। हथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं।

RO No. 13467/ 8