
यह जादुई घरेलू नुस्खा एक ही मास्क में दमकती त्वचा और मजबूत बाल देने का वादा करता है। हिबिस्कस पाउडर, नीम पाउडर और दही से बना यह ष्ठढ्ढङ्घ मास्क आपकी स्किन को डिटॉक्सिफाई कर चमकदार बनाता है, वहीं बालों को मजबूत व शाइनी बनाकर डैंड्रफ और हेयरफॉल जैसी समस्याओं को दूर करता है। स्किन और हेयर्स की देखभाल के लिए हम सभी क्या-क्या नहीं करते हैं। कई तो महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी मनपसंदीदा परिणाम नहीं मिलता है। जिसके चलते कई लोग होम रेमेडीज भी ट्राई करते हैं। एक ऐसा ही घरेलू ब्यूटी रेमेडीज है, जो बालों और त्वचा दोनों की समस्याओं को एक साथ दूर करता है। हिबिस्कस पाउडर, नीम पाउडर और दही से बना यह ष्ठढ्ढङ्घ मास्क काफी ट्रेंडी है। यह स्किन को डिटॉक्सिफाई करता है, ग्लो बढ़ाता है और बालों को मजबूत व शाइनी बनाता है। हिबिस्कस में नेचुरल अमीनो एसिड्स होता है, जो बालों को पोषण देता है, नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैंस जो स्कैल्प और स्किन की गंदगी को हटा देते है। इसके साथ ही दही दोनों को डीप कंडीशन करता है। बता दें कि, यह मास्क एक्ने, डैड्रफ, फ्रीजी हेयर, डल स्किन या हेयरफॉल जैसी समस्याओं को लिए बेस्ट है।























