
कोरबा: विद्युत मंडल के एचटीपीएस (HTPS) संयंत्र के पास स्थापित 85 किलोवॉट (KW) के मिनी हाइडल प्लांट में आज गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया गया है कि स्टॉप डैम में अचानक दरार आने के कारण बड़ी मात्रा में पानी सीधे प्लांट के भीतर घुस गया।
पानी प्लांट में तेजी से भरता देख, भीतर काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पानी भरने के कारण मिनी हाइडल प्लांट में विद्युत उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। प्लांट में घुसे पानी को निकालने और दरार की मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है।























