आठ पैसेंजर ट्रेनें रद्द होने से बढ़ेगी परेशानी

कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में चल रहे अधोसंरचना विकास कार्यों के चलते हथबंद-तिल्दा नेवरा सेक्शन में ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। किमी 785/23-25 के बीच लेवल क्रॉसिंग क्रमांक 394 पर रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग और रिलीविंग गर्डर लॉन्चिंग का कार्य प्रस्तावित है। इस वजह से 20, 22 और 23 नवंबर 2025 को अलग-अलग लाइनों पर 3.30 से 4 घंटे तक पावर ब्लॉक रहेगा। ऐसे में रेलवे ने 23 व 24 नवंबर को अलग-अलग दिन 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 20 और 23 नवंबर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी। 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 20 और 23 नवंबर को बिलासपुर से ही झारसुगुड़ा के लिए रवाना होगी। गोंदिया-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
14 नवंबर से चांपा-खरसिया सेक्शन के सारागांव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिीविटी कार्य चल रहा था, जो सोमवार को देर शाम तक पूर्ण हुआ। अब फिर से रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू का परिचालन शुरू किया गया है। इससे यात्रियों को राहत मिली है। हावड़ा-मुंबई मुख्य लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में 206 किमी चौथी रेल लाइन का काम विगत लंबे समय से चल रहा है। विभाग द्वारा जिस स्टेशन में काम पूर्ण हो रहा है वहां पर ब्लाक लेकर कनेक्टिीविटी व इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। बीते 14 से 17 नवंबर तक सारागांव स्टेशन में ब्लाक लेकर काम किया जा रहा था, जिसके लिए बीआर को रद्द किया गया था।

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द…..
0 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 23 नवंबर को रद्द।
0 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर 23 नवंबर को रद्द।
0 68733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 23 नवंबर को रद्द।
0 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर 23 नवंबर को रद्द।
0 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर 23 नवंबर को रद्द।
0 58205 रायपुर-इतवारी पैसेंजर 23 नवंबर को रद्द।
0 58206 इतवारी-रायपुर पैसेंजर 24 नवंबर को रद्द।
0 58202 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 24 नवंबर को रद्द।

RO No. 13467/ 8