
कोरिया बैकुंठपुर। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एन.एस. रावटे के मार्गदर्शन और जिला मिशन समन्वयक श्रीमती दीपिका पटेल, श्रीमती अमृता साहू वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ एवं पुष्पा सिंह, जेण्डर विशेषज्ञ के उपस्थिति में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर में वीरांगना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, वीरांगना अवंती बाई लोधी, रानी दुर्गावती, सावित्रि बाई फूले, बहादुर कलारीन जैसी वीरांगनाओं एवं बाल अधिकार एवं समाजिक भेदभाव विषय पर विशेष परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। परिचर्चा कार्यक्रम के साथ ही उपस्थित सभी को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं जैसे-सखी वन स्टाप सेंटर, शक्ति सदन, महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, वाल विवाह एवं दहेज प्रथा प्रतिषेध अधिनियम इत्यादि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।























