
कोरबा: दीपका खदान क्षेत्र में इस समय हलचल तेज है। सीबीआई की विशेष टीम पिछले एक सप्ताह से SECL दीपका क्षेत्र में मौजूद रहकर अहम दस्तावेजों की गहन छानबीन कर रही है। जांच का केंद्रबिंदु ग्राम मालगांव का अधिग्रहण है, जिस पर अनियमितताओं की गंभीर शिकायतें दर्ज कराई गई थीं ।
जांच के दायरे में हरदी बाजार भी
हरदी बाजार, जिसे भविष्य में अधिग्रहित किए जाने की प्रक्रिया जारी है, वह भी अब जांच एजेंसी की खास निगरानी में आ गया है। सीबीआई अधिकारियों ने भूमि रिकार्ड, मुआवजा फाइलें, वित्तीय अनुमोदन, नापजोख से जुड़े मूल दस्तावेज, और अधिग्रहण प्रक्रिया से जुड़े प्रेजेंटेशन सहित कई महत्वपूर्ण कागज़ात की विस्तृत जांच की है।
ग्रामीणों की उम्मीदें
मालगांव के ग्रामीणों का कहना है कि अधिग्रहण के दौरान मुआवजा, प्रक्रिया और पारदर्शिता से जुड़े कई सवाल लंबे समय से उठते रहे हैं। अब सीबीआई की मौजूदगी ने गांवों में उम्मीद जगा दी है कि सालों से लंबित सवालों का जवाब अंततः सामने आ सकता है।
जांच का दायरा बढ़ने के संकेत
सूत्रों का दावा है कि सीबीआई की यह पड़ताल लगातार जारी है। जांच का दायरा बढ़ने की पूरी संभावना है, और टीम जल्द ही फिर से दीपका क्षेत्र का दौरा कर सकती है ।























