ग्रामीणों ने बचाई नवजात की जान अस्पताल में हालत स्थिर, पुलिस जांच जारी

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी। जिले के ग्राम पंचायत चनवारीडांड में शुक्रवार सुबह मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। वन विभाग डिपो के पास सडक़ किनारे एक थैले में नवजात शिशु लावारिस अवस्था में मिला। सुबह सैर पर निकले ग्रामीणों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसे देखा और तुरंत अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने शिशु को प्राथमिक उपचार दिया और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है। बच्चे को बेहतर देखभाल के लिए मेडिकल टीम की विशेष निगरानी में रखा गया है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग इस अमानवीय घटना से आक्रोशित हैं और पुलिस से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

RO No. 13467/ 8