गुरुजी मोहित राम यादव स्मृति राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का होगा आयोजन

चांपा । नगर कोसा कांसा कंचन के साथ ही कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भी अपनी राष्ट्रीय पहचान रखता है और यह पहचान दिलाने वाले स्व गुरूजी मोहित राम यादव को इसका श्रेय जाता है जिन्होंने 1952 में चांपा के डोंगाघाट मंदिर परिसर में श्री हनुमान व्यायाम शाला की स्थापना करके अनेकों युवाओं को पहलवान बनाया किंतु यह दुखद है आज उनके द्वारा स्थापित अखाड़े को तथाकथित मंदिर समिति के लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है जिसकी कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही है। इसी बीच स्वर्गीय गुरुजी मोहित राम यादव के सुपुत्र से हनुमान व्यायाम शाला सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी यादव ने चांपा में राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता कराये जाने की दिशा में कदम बढ़ाया है अपने प्रेस विज्ञप्ति में गिरधारी यादव ने जानकारी देते हैं बताया कि उनके पिता स्वर्गीय गुरुजी मोहित राम यादव द्वारा 1952 नगर के डोंगाघाट से कुश्ती व्यायाम प्रतियोगिता प्रारंभ की थी जो 2019 तक लगातार होती रही है जिसमें भारत देश के अनेकों राज्यों के अखाड़े के पहलवान चांपा में भाग लेने आते रहे हैं कोरोना काल से यह प्रतियोगिता अवरूद्ध हो गई थी जिसे फिर से प्रारंभ किया जाएगा और इसके लिए जल्द ही आयोजन समिति का गठन भी किया जाएगा कुश्ती प्रतियोगिता दिसंबर के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा।
गिरधारी यादव ने बताया कि इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर चांपा नगर की मिट्टी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता जो कि अपनी राष्ट्रीय पहचान रखता है के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की सरकारी अनुदान प्रदान करने के लिए पत्र लिखा गया है गिरधारी यादव ने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय गुरुजी मोहित राम यादव ने पूरा जीवन कुश्ती व्यायाम के क्षेत्र में समर्पित किया था वह हनुमान जी के सच्चे भक्त थे उन्होंने सच्चे मन से चांपा नगर को कुश्ती के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान दिलाई थी तब हमारा यह कर्तव्य बनता है कि ऐसी प्रतिभाशाली व्यक्ति के पुण्य कार्य को आगे बढ़ाकर रखा जाए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ बुद्धि का अपना महत्व है शासन का दायित्व बनता है कि वह खेलकूद की दिशा में शासकीय प्रोत्साहन स्वरूप अपना सहयोग प्रदान करें।

RO No. 13467/ 8