
कोरिया बैकुंठपुर। सरगुजा संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समीक्षा बैठक में स्पष्ट किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने पर जोर देते हुए कहा कि एसआईआर में चूक होने पर संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट लेते हुए श्री दुग्गा ने एसआईआर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन किया जाए। उन्होंने सभी बीएलओ को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी निर्धारित समय में व्यवस्थित रूप से पूरी करनी होगी, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संभागायुक्त ने निर्देशित किया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निरंतर बैठकें आयोजित की जाएं और उन्हें आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाए, ताकि किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न बने। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने एसआईआर गणना पत्रक वितरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ आशीष कुमार साहू (भाग संख्या 102 डबरीपारा), संतोषी सिंह (भाग संख्या 100 अहमर), मतदान केंद्र 211 चकडांड के बीएलओ प्रिंसदीप सिंह तथा मतदान केंद्र 155 उज्ञाव के बीएलओ विनोद कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कलेक्टर ने सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र वितरण में तेजी लाने और प्रत्येक पात्र मतदाता को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि बीएलओ द्वारा मांगी गई जानकारी समय पर उपलब्ध कराएं और एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग दें।























