70 अधिकारियों के साथ वन विभाग की टीम ने जोगी पाली में मारा छापा

खम्हार, साल समेत अन्य प्रजाति के ईमारती लकड़ी जप्त ,तस्करों में मचा हडक़प
कोरबा। वन विभाग की टीम ने करतला रेंज के जोगीपाली गांव में छापा मार कर बड़ी मात्रा में इमारती लकड़ी जप्त की है। जिसकी कीमत 3 लाख 40 हजार रूपए बताई जा रही है। मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त बिलासपुर एवं वनमण्डलाधिकारी, वनमण्डल कोरवा द्वारा वनमण्डल अंतर्गत वनों की सुरक्षा, वन्यप्राणियों के सुरक्षा, अवैध कटाई, अवैध उत्खनन अवैध शिकार के प्रकरणों को रोकथाम की मुख्य प्राथमिकता दी गई है। मुखबिरों से प्राप्त सूचना के अनुसार 22.11.2025 को करतला परिक्षेत्र के प.स.वृत्त रामपुर के रामपुर वन परिसर में ग्राम जोगीपाली नवाडीह में 06 अपराधी प्रवृत्ति के घर में उपवनमण्डलाधिकारी दक्षिण कोरबा, वन परिक्षेत्र अधिकारी करतला, वन परिक्षेत्र अधिकारी पसरखेत, वन परिक्षेत्र अधिकारी कोरबा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बालको, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुदमुरा, वन परिक्षेत्र अधिकारी लेमरु एवं वनमण्डल के अन्य परिक्षेत्र में कार्यरत अन्य 70 वन अधिकारी के साथ 06 पृथक पृथक टीम का गठन कर जारी किये गये सर्च वारंट के तहत् धर्मेन्द्र चौहान, उपवनक्षेत्रपाल, नारंगी ईकाई कोरबा, सहनीराम राठिया, उपवनक्षेत्रपाल, वृत्त वन अधिकारी केराकछार, परिक्षेत्र पसरखेत, संजय केशकर, वनपाल, वृत्त वन अधिकारी कुदमुरा, परिक्षेत्र कुदमुरा, कांति कुमार कंवर, उपवनक्षेत्रपाल, वृत्त वन अधिकारी बालको, परिक्षेत्र बालको, पवन सिंह कंवर, वनपाल, वृत्त वन अधिकारी गढ़, परिक्षेत्र लेमरु, जितेन्द्र केशरवानी, वनपाल, वृत्त वन अधिकारी कोरकोमा, परिक्षेत्र कोरबा द्वारा सर्च वारंट की तामिली कर थाना प्रभारी करतला एवं उनके सबंधित अधिकारी/कर्मचारी के सक्रिय एवं सकारात्मक सहयोग से नियमानुसार वृहद तलाशी की कार्यवाही 07 घरों में की गई जो कि पूर्णत: शांतिपूर्ण वातावरण में बिना किसी विवाद के सम्पन्न हुई। तलाशी में वृहद पैमाने पर मनाराम पटेल पिता स्व. लल्लूराम पटेल, साकिन जोगीपाली (नवाडीह), गनपत पटेल पिता स्व. लल्लूराम पटेल, साकिन जोगीपाली (नवाडीह), पण्डेवालाल पटेल पिता स्व. लल्लूराम पटेल, साकिन जोगीपाली (नवाडीह) भोला पटेल पिता स्व. सम्पत पटेल, साकिन जोगीपाली (नवाडीह), अंकुश पटेल पिता स्व. दिलेश्वर पटेल, साकिन जोगीपाली (नवाडीह), गनेश्वर राठिया पिता स्व. भारत राठिया, साकिन जोगीपाली (नवाडीह) के घर एवं बाड़ी से खम्हार, साल एवं अन्य प्रजाति के ईमारती लगभग 362 नग 5.488 घ.मी., लगभग वनोपज को नियमानुसार जप्त किया गया है।
जिसका वन विभाग के वाणिज्यिक दर अनुसारर लगभग मुल्य 340000.00 रुपये है। दिनांक 14.11.2025 को करतला परिक्षेत्र के रामपुर परिसर में इन्ही अपराधी प्रवृत्ति के ग्रामीणों द्वारा 03 नग साल लठठा अवैध परिवहन करते समय वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पूछने पर उनके साथ मारपीट किया गया था। उक्त 3 नग साल ल_ा को भी तालाशी के दौरान अपराधियों द्वारा जिसे पैरा में छिपाकर रखे थे वन विभाग एवं थाना प्रभारी करतला एवं उनके सबंधित अधिकारी/कर्मचारी के सक्रिय एवं सकारात्मक सहयोग से नियमानुसार जप्त किया गया है। 03 नग साल ल_ा परिवहन करते समय उपयोग में लाये गये ट्रेक्टर को मुखबिर, वृत्त वन अधिकारी रामपुर एवं परिसर वन अधिकारी नोनदरहा/रामपुर के द्वारा शिनाख्ति के आधार पर ट्रेक्टर को नियमानुसार जप्त कर लिया गया है। वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशानुसार नियमानुसार उक्त प्रकरण में वन अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। एवं पूर्व में भी वनमण्डलाधिकारी कोरबा के निर्देशानुसार कोरबा वनमण्डल के बालको परिक्षेत्र के ग्राम माखुरपानी निवासी तीजराम मंझवार के सर्च वांरट जारी कर बीजाप्रजाति के 70 नग पल्ला, साल प्रजाति के 8 नग चौखट, पाया 20 नग नियामानुसार कार्यवाही कर जप्त किया गया एवं वन अपराध प्रकरण 11995/03 जारी किया गया है।

RO No. 13467/ 8