गोधाम समिति की बैठक सम्पन्न, निराश्रित गौवंश संरक्षण हेतु सरकार लाई व्यापक कार्ययोजना

एमसीबी। जिला स्तरीय गोधाम समिति की बैठक आज अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह (कोरिया कॉलरी) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिले में गौवंश संरक्षण, प्रबंधन तथा सरकार द्वारा प्रस्तावित नई गोधाम कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अशासकीय सदस्य राकेश भानु (मोहन कॉलोनी, हल्दीबाड़ी), राजेन्द्र यादव (लामडाही), मुकेश चंद भानु (मोहन कॉलोनी) और श्री चिकास विश्वकर्मा (खोगापानी) विशेष रूप से उपस्थित रहे। पदेन सदस्यों में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, तथा बैठक का संचालन एवं प्रतिवेदन उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएँ द्वारा सदस्य सचिव के रूप में किया गया। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, प्रगति एवं भविष्य की कार्य योजनाओं की समीक्षा की गई। सदस्यों और अधिकारियों ने बताया कि निराश्रित एवं घुमंतू गौवंश की समस्या ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में बढ़ रही है, जिसके समाधान के लिए नई संरचनागत व्यवस्था आवश्यक है। बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्यभर में बड़े पैमाने पर ‘गौधाम’ स्थापित करने के निर्णय पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। राज्य की भौगोलिक स्थिति-सात राज्यों की सीमाओं से घिरा होना तथा 11 राष्ट्रीय राजमार्गों का गुजरना-पशु तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के कारण बड़ी संख्या में गौवंश जप्त होने की स्थिति निर्मित करता है। पंजीकृत गौशालाओं की क्षमता लगभग पूर्ण होने के कारण अब गौधामों की स्थापना अत्यंत आवश्यक मानी जा रही है।
सरकार द्वारा प्रस्तावित गोधाम पंजीकृत गौशालाओं से अलग होंगे तथा इनमें केवल स्थानीय निकायों द्वारा चिन्हांकित निराश्रित पशु एवं गृह विभाग द्वारा जप्त किए गए गौवंश को रखा जाएगा। प्रथम चरण में इन्हें प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के निकट ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित किया जाएगा। प्रत्येक गोधाम की क्षमता अधिकतम 200 पशु निर्धारित की गई है और भूमि चयन में सुरक्षित बाड़ा, शेड, पानी एवं बिजली जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। गौधामों का संचालन पंजीकृत गौशाला समितियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, ट्रस्ट, एनजीओ, किसान उत्पादक कंपनियों और सहकारी समितियों को सौंपा जाएगा। यदि कोई निकटस्थ समिति तैयार नहीं होती तो ‘रुचि की अभिव्यक्ति’ (श्वशढ्ढ) आमंत्रित की जाएगी। चयनित संस्था को पशुओं के दाना-पानी, टीकाकरण, उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, नस्ल सुधार, चारागाह विकास, लेखा-संधारण सहित समग्र देखभाल की जिम्मेदारी निभानी होगी। गौधामों में गोबर व गोमूत्र आधारित जैविक खाद, कीट नियंत्रक, गौकाष्ठ, दंतमंजन, दीया- अगरबत्ती जैसे उत्पादों के निर्माण की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे ग्रामीण रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

RO No. 13467/ 8