कलेक्टर ने ली निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक

कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के सभी निर्माण विभागों की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागीय एवं डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग , सेतु, नगर निगम, आरईएस, पीएमजीएसवाई, नगरीय निकायों, सीजीएमएससी सहित अन्य निर्माण विभागों के कार्य प्रगति से अवगत होते हुए सभी निर्माण विभागो को अपने विभागीय तथा डीएमएफ से स्वीकृत निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर सहित सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्वीकृत निर्माण कार्यों को विशेष गंभीरता से लेने, कार्यो में कसावट लाने और समयबद्धता का ध्यान रखने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनसुविधा से जुड़े किसी भी निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। साथ ही कार्यो में गुणवत्ता पर सभी विभाग विशेष ध्यान दें।बरसात पूर्व सभी छोटे व जरूरी निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देशकलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया करते हुए कहा कि बरसात पूर्व अधूरे छोटे-छोटे निर्माण कार्यों को तत्काल पूरा किया जाए, ताकि आमजन को असुविधा न हो। साथ ही जो कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हुए हैं, उन्हें शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देशबैठक में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी एवं अन्य संबंधित विभागों को मेडिकल कॉलेज परिसर में लिफ्ट, प्लिंथ प्रोटेक्शन सहित चल रहे सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने एवं शीघ्रता से पूर्ण करने निर्देशित किया। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक पैनल शिफ्टिंग के कार्य एवं वार्डो में लगने वाले एयर कंडीशनर के कार्यो को भी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि संस्थानों में इलेक्ट्रिसिटी के कार्य को पूर्ण सावधानी एवं जांच परख के साथ पूर्ण करें। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना की आशंका नही रहे। उन्होंने नगर निगम को परिसर में मरीजों के लिए वेटिंग हॉल, ड्रेनेज सिस्टम, रजिस्ट्रेशन काउंटर, पार्किंग आदि—कार्यों हेतु टेंडर प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर निर्माण शुरू करने की बात कही।
पीडब्ल्यूडी के विभागीय व डीएमएफ के निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री वसंत ने पीडब्ल्यूडी विभाग में विभागीय एवं डीएमएफ से स्वीकृत सभी सडक़ निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्र के चिर्रा-श्यांग मार्ग निर्माण कार्य की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उक्त मार्ग के निर्माण पूर्ण हो जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। इस हेतु इस कार्य को गम्भीरता से लेते हुए कार्य में प्रगति लाने के लिए कहा।इसी प्रकार उन्होंने कोरबा जिले के मुख्य मार्गों पर रंबल स्ट्रिप निर्माण कार्य को भी पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभाग के अधोसरंचना कार्यो की समीक्षा करते हुएकार्यपालन अभियंता को अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित फील्ड में संचालित कार्यो का नियमित निरीक्षण करने एवं कार्य मे लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर गम्भीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी व सेतु विभाग को जिले में अपने अधीन सडक़ एवं पुल-पुलिया का मूल्यांकन कर मरम्मत योग्य कार्यों के प्रस्ताव समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।महतारी सदन सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल, समय पर करें पूर्ण :- कलेक्टरआरईएस विभाग में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जिले में महतारी सदन के निर्माण को तय समय में पूरा करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि महतारी सदन शासन की प्राथमिकता है, इसलिए इसकी प्रगति में किसी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।
इसके साथ ही जिले में स्वीकृत आवासीय परिसर, शिक्षक आवास, उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक शाला, पीडीएस भवन एवं दूरस्थ क्षेत्रों में पुलिया निर्माण कार्यों को प्रगति की जानकारी लेते हुए पंचायतो के छोटे छोटे जरूरी कार्यो को मई-जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।नगर निगम को मल्टीलेवल पार्किंग शीघ्र पूर्ण करने के निर्देशनगर निगम कोरबा के कार्यो की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने शहर के मध्य स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के अधूरे कार्य को शीघ्रता से पूरा कर 01 जनवरी 2026 से आमजन के लिए शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा वाले कार्यों को भी समय पर पूर्ण करने निर्देशित किया।
पॉलीक्लिनिक रोड, विभिन्न किचन शेड, आंगनबाड़ी, स्कूल, शौचालय के प्रगतिरत कार्यो को तेजी से पूरा करने की बात कही। उन्होंने दर्री बरमपुर मार्ग में निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु पीडब्ल्यूडी के साथ संयुक्त सर्वे कर आवश्यक कार्यो का निर्धारण करने व कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा।सेतु एवं पीएमजीएसवाई के कार्यों की ली जानकारीसेतु विभाग को सुनालिया नहर में अंडर ब्रिज निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने एवं दूरस्थ क्षेत्रो में निर्मित्त किए जा रहे वृहद पुल-पुलिया के निर्माण कार्य को भी शीघ्रता से पूर्ण करने की बात कही। पीएमजीएसवाई को पीएम जनमन के तहत स्वीकृत कार्यों एवं रिन्यूअल कार्यों में प्रगति तेज करने को कहा गया। साथ ही पीएम ग्राम सडक़, मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना के तहत स्वीकृत व मरम्मत कार्यो को पूरा करने के लिए कहा।गरीय निकायों को डीएमएफ के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देशपाली, कटघोरा, दीपका, छुरी तथा बांकीमोंगरा नगरीय निकायों को डीएमएफ से स्वीकृत कार्यों की समीक्षा कर उन्हें जल्द पूरा करने को निर्देशित किया गया। उन्होंने सीएमओ बांकीमोंगरा को उपमुख्यमंत्री के घोषणा के स्वीकृत कार्यो को गुणवत्तापूर्ण के साथ पूर्ण करने की हिदायत दी। साथ ही सभी सीएमओ को अन्य निर्माण एवं विभागीय कार्यो को पूर्ण क्वालिटी के साथ पूरा करने निर्देशित किया।

RO No. 13467/ 8