
कोरबा। परिवार में होने वाला संवाद और उसके अर्थ के बड़े मायने हो सकते हैं और इस वजह से किसी की जान भी जा सकती है। मधु सूर्यवंशी की मौत के पीछे कुछ ऐसी ही वजह रही। संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। वास्तविक कर्म के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा करने की बात कर रही है।
कोतवाली के अंतर्गत मानिकपुर पुलिस चौकी के अमरैयापारा झा गली में 22 वर्षीय मधु सूर्यवंशी की मौत असामान्य हालत में हुई । 22 वर्ष की मधु नव विवाहित थी। मानिकपुर पुलिस ने इस घटनाक्रम को लेकर ससुर राजू पूछ ले की सूचना पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा में मर्ग कायम किया और पंचनामा के बाद अगली प्रक्रिया की। प्रावधानों के अंतर्गत ऐसे प्रकरण में एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के द्वारा संबंधित प्रक्रियाएं पूरी की जाती हैं। कविता सिद्र्धा एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के द्वारा मौके पर पहुंचकर यहां की स्थिति का जायजा लिया गया। मानिकपुर पुलिस की टीम यहां पर मौजूद रही और आसपास के लोग भी। यहां पर देखा गया कि घर के कमरे में मधु पति अरुण का शव फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में यहां का नजरी नक्शा भी तैयार किया ताकि इस अगली प्रक्रिया में प्रस्तुत किया जा सके। इस घटना को लेकर कार्यपालिक दंडाधिकारी के द्वारा मृतका के स्थानीय परिजनों से पूछताछ की गई। जानकारी मिली कि इस दौरान इस तरह की बात सामने आएगी घटना से एक दिन पहले मधु से चाय बनाने के लिए सास ने कहा था। कहा सुनी हो गई थी। दावा किया जा रहा है कि मधु ने उसे दौरान चाहे तो जरूर बनाई लेकिन सास को नहीं दिया। बाद में क्या कुछ हुआ इसका पता नहीं चला लेकिन इसे लेकर टेंशन बना हुआ था। अगले 24 घंटे बाद मधु की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। कार्यपालिक दंडाधिकारी के द्वारा इस प्रकरण में सास और अन्य लोगों का बयान लिया गया। उन्होंने कोई और वजह इस मामले को लेकर नहीं बताई। मानिकपुर पुलिस ने मृतका का शो परीक्षण डॉक्टर के पैनल से कराया है। इसकी शॉर्ट पीएम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। इस रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा दी जाने वाली ओपिनियन के जरिए पुलिस वास्तविक कारण का विश्लेषण करेगी और आगे की कार्यवाही भी सुनिश्चित करेगी।





















